'मेरी समझ' की अगली कड़ी में आज के लेखक हैं आदरणीय अमरेन्द्र सुमन जी। आज उनकी लघुकथा 'मुड़कटवा' पर अपनी समझ रख रहा हूँ, कुछ इस प्रकार:
लेखक - अमरेन्द्र सुमन
लघुकथा - मुड़कटवा
..... बिल्ली आ जाएगी, जूजू आ जाएगा, बन्दर, डॉगी और यहाँ तक कि भूत-चुड़ैल आदि का डर दिखाकर अक्सर दादी, माँ या परिवार के अन्य लोग नौनिहालों से वह काम करा लेते हैं जिसे वे आनाकानी करते हुए आसानी से नहीं करते और एक बार के कहने पर तो बिल्कुल नहीं।

अमरेन्द्र जी ने अपनी लघुकथा 'मुड़कटवा' में इसी बात को दर्शाया है। माँ और दादी की मुड़कटवा वाली कृत्रिम बात और उस पर आधारित कहानी ने अंकित के मन में भय बैठा दिया था। उसे डर था कि वह भी कहीं पड़ोस के बच्चे की तरह एकदिन अपने परिवार से अलग न हो जाए। कालांतर में वह बड़ा भी हुआ, बड़ी नौकरी भी मिली, परिवारीजन खुश भी हैं लेकिन अंकित के मन में मुड़कटवा आज भी घर बनाये बैठा है। वह आज भी उसी भय को ढो रहा है। माँ, दादी ने बचपन में उसे गलत जबाब से संतुष्ट किया और माँ के पास अंकित के प्रश्न कि "माँ, मुड़कटवा अब क्यों नहीं आता?" का आज कोई जबाब नहीं है। माँ तो माँ होती है, बड़ी भोली होती है। अंकित के मन के उठते झंझावात से दूर आज भी बचपन में किये गए अपने काम के लिए माँ, बस मुस्कुरा रही है।
....माँ और परिवार के लोगों को आज बहुत ख़ुशी है उसकी बड़ी नौकरी और उपलब्धियों पर लेकिन उन्हें इस बात की संभावना का अंदाजा भी नहीं कि अगर उन्होंने अंकित के मन में बचपन में वह कृत्रिम भय न बैठाया होता तो संभव था कि अंकित और भी ऊंचाइयों को छू रहा होता होता। कौन जानता है?? भय के ढोते हुए जीना कदम-कदम पर कदम पीछे खींचने के विचार देता है।
अमरेन्द्र सुमन जी को उनकी लघुकथा 'मुड़कटवा' के लिए बहुत शुभकामनाएँ और बधाई।
No comments:
Post a Comment